This fast has been going on since the Satya Yuga. Maharishi Vasishtha told about it to Shri Ram and Shri Krishna told about it to Arjun. | मोहिनी एकादशी व्रत आज: सतयुग से चला आ रहा है ये व्रत इसके बारे में महर्षि वशिष्ठ ने श्रीराम को और श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Mohini Ekadashi Vrat

This article discusses Mohini Ekadashi, a Hindu fast observed on the eleventh day of the Shukla Paksha in the Vaishakha month. It's believed to have originated in the Satya Yuga and was described by Maharishi Vasishtha to Shri Ram and by Shri Krishna to Arjun.

Significance and Rituals

According to the Skanda Purana, Lord Vishnu took the Mohini avatar to protect the nectar obtained during the Samudra Manthan. Observing this fast is said to bring mental and physical strength, eliminate negative influences, and provide immense spiritual merit, equivalent to performing a Gaudan (donation of a cow).

The rituals involve:

  • Waking up before sunrise and bathing.
  • Wearing clean clothes and performing Lord Vishnu's puja.
  • Lighting a ghee lamp and making a vow.
  • Offering Panchamrita and water to the deity.
  • Offering yellow flowers and Tulsi leaves.
  • Performing aarti and offering sweets and fruits.
  • Singing devotional songs in the night.

Historical Context

The article traces the origins of this fast back to the Satya Yuga, mentioning its observance by a hunter who gained liberation from sins. Subsequently, it was narrated by Maharishi Vasishtha to Shri Ram and then by Shri Krishna to Arjun.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • This Fast Has Been Going On Since The Satya Yuga. Maharishi Vasishtha Told About It To Shri Ram And Shri Krishna Told About It To Arjun.

मोहिनी एकादशी व्रत आज:सतयुग से चला आ रहा है ये व्रत इसके बारे में महर्षि वशिष्ठ ने श्रीराम को और श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया

आज वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है। स्कंद पुराण के वैष्णव खंड के मुताबिक समुद्र मंथन से निकले अमृत की रक्षा करने के लिए इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लिया था।

इस एकादशी का व्रत करने वाले को एक दिन पहले यानी दशमी तिथि की रात से ही व्रत के नियमों का पालन करना होता है। इस व्रत में सिर्फ फलाहार किया जाता है।

वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में होने से ये भगवान विष्णु की पूजा, व्रत और दान के लिए ये दिन बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन नियम संयम से रहकर किए गए पूजा-पाठ और दान का फल कई यज्ञ के जितना होता है।

ये एकादशी व्रत सतयुग से चला आ रहा है। सतयुग में कौटिन्य मुनि ने इस व्रत के बारे में शिकारी को बताया था। व्रत करने से उस शिकारी के पाप खत्म हो गए। इसके बाद त्रेतायुग में महर्षि वशिष्ठ ने ये कथा श्रीराम को सुनाई। फिर द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को इस व्रत के बारे में बताया। तब से मोहिनी एकादशी व्रत चला आ रहा है।

पूजा और व्रत की विधि

  1. एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं। साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें।
  2. भगवान की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें।
  3. भगवान विष्णु की मूर्ति की पूजा करें। पंचामृत और जल से मूर्ति का अभिषेक करें।
  4. पीले फूल और तुलसी पत्र चढ़ाएं। धूप, दीप से आरती करें।
  5. मिठाई और फलों का भोग लगाएं। रात में भजन कीर्तन करें।

मोहिनी एकादशी का महत्व मान्यता है कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत रखने से मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलती है। इस उपवास से मोह खत्म हो जाता है, इसलिए इसे मोहिनी एकादशी कहते हैं। कुछ ग्रंथों में बताया गया है कि इस एकादशी का व्रत करने से गौदान के बराबर पुण्य मिलता है। ये व्रत हर तरह के पाप खत्म कर आकर्षण बढ़ाता है। ये व्रत करने से ख्याति बढ़ती है।

Was this article displayed correctly? Not happy with what you see?

Tabs Reminder: Tabs piling up in your browser? Set a reminder for them, close them and get notified at the right time.

Try our Chrome extension today!


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device