Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (19 to 25 may 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 5 राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा ये हफ्ता: मेष राशि के लोगों को रुका पैसा और तुला राशि वालों को किस्मत का साथ मिल सकता है | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Weekly Horoscope (May 19-25, 2025)

This horoscope covers predictions for all 12 zodiac signs, focusing on the impact of the moon's transit through Capricorn, Aquarius, Pisces, and Aries, influenced by Mars and Ketu. Specific predictions are made for each sign, covering various aspects of life.

Key Predictions:

  • Aries: Potential for receiving delayed payments, improving financial status. Needs to manage anger.
  • Taurus: Time to complete planned tasks; potential for increased social status. Must manage expenses.
  • Gemini: Favorable time; property issues may resolve. Needs to avoid hasty decisions.
  • Cancer: A time of benefit; helpfulness brings joy. Beware of potential exploitation by loved ones.
  • Leo: Resolution of past problems; helpfulness brings happiness. Must avoid interfering in others' lives.
  • Virgo: Focus on financial matters; youth to experience achievements. Caution in financial dealings.
  • Libra: Fortunate time; prior commitments to be completed quickly. Careful financial planning is suggested.
  • Scorpio: Family support; potential property matters to be resolved. Avoid neighborly conflicts and overspending.
  • Sagittarius: Talents highlighted; seek experienced advice. Careful financial planning and avoid property transactions.
  • Capricorn: Positive financial decisions; resolution of pending government matters. Manage emotional outbursts.
  • Aquarius: New beginnings; family support; potential honors for youth. Manage workload and avoid unnecessary arguments.
  • Pisces: Favorable time; community involvement brings success; focus on study. Manage workload and resolve conflicts peacefully.

Each sign's prediction includes positive and negative aspects, career, love life, and health advice. Lucky colors and numbers are also provided for each sign. The predictions were given by astrologer Dr. Ajay Bhambi.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (19 To 25 May 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

5 राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा ये हफ्ता:मेष राशि के लोगों को रुका पैसा और तुला राशि वालों को किस्मत का साथ मिल सकता है

19 से 25 मई तक चंद्रमा मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि में रहेगा। इन राशियों में चंद्रमा पर मंगल से केतु तक सभी ग्रहों का असर पड़ेगा। जिससे मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

मिथुन राशि वालों की प्रॉपर्टी से जुड़ी परेशानी खत्म हो सकती है। तुला राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं। मकर राशि वालों के कामकाज में आ रही पुरानी रुकावटें दूर हो सकती है।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये हफ्ता

मेष - पॉजिटिव: इस सप्ताह घर, दुकान आदि के रखरखाव और मरम्मत की योजना बनेगी। आपको अपने काम और मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा। कोई रुका हुआ पैसा मिल जाने से आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनेगी। यह समय आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा। आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ऊर्जा से काम करेंगे। अचानक धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। नेगेटिव: जल्दी करना नुकसान देगा। आराम और धैर्य से काम करने पर सब काम सही ढंग से पूरे होंगे। बच्चों की वजह से थोड़ी चिंता रहेगी। अपने गुस्से पर काबू रखना जरूरी है, किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। व्यवसाय: सप्ताह के बाद में आपका कोई जरूरी काम पूरा होगा। आप किसी भी तरह अपना काम करवा लेंगे। तकनीकी काम में अचानक तरक्की मिलेगी। लेकिन किसी को पैसा या सामान उधार न दें, नुकसान हो सकता है। ऑफिस में अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है। प्रेम: पति-पत्नी में अच्छा तालमेल और प्यार बना रहेगा। प्रेम संबंधों में समय खराब करने के बजाय परिवार और काम पर ध्यान दें। घर का माहौल सुखद रहेगा। स्वास्थ्य: अधिक गर्मी से अपना बचाव करें। खांसी की परेशानी भी बढ़ सकती है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 2

वृषभ - पॉजिटिव: जिन कामों के लिए योजना बना रहे थे, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। कुछ बेहतर सीखने और करने की चाहत आपके अंदर जोश और शक्ति भरेगी। खासकर महिलाएं अपने काम के लिए अधिक ध्यान देंगी। यह सप्ताह नई शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। नेगेटिव: समय के साथ अपने विचारों में भी नरमी लाएं। अधिक खर्च का असर आपके मन की शांति और नींद पर पड़ेगा। अच्छा होगा कि अपना बजट संभालकर रखें। किसी के भी निजी मामले में बिना पूछे अपनी राय न दें। वाद विवाद से बचें। व्यवसाय: काम की जगह पर कर्मचारियों के साथ बहस जैसी स्थिति बन सकती है। सरकारी कामों में रुकावटें आएंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना जरूरी है। आपकी कोशिशों से फायदे के रास्ते खुलेंगे। काम में बढ़ोतरी होगी। साझेदारी के काम में फायदा होगा। प्रेम: पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का आदर करें, नहीं तो दूरियां बढ़ सकती हैं। रिश्तों में समझदारी रखें। स्वास्थ्य: काम का अधिक बोझ चिड़चिड़ापन और थकान देगा। अच्छा होगा कि अपनी क्षमता के अनुसार ही काम लें। आराम भी करें। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2

मिथुन - पॉजिटिव: बहुत अच्छा समय बीतेगा। आपके काम आपके मन के मुताबिक तरीके से पूरे होंगे। समाज सेवा से जुड़ना और सेवा का काम करना बहुत सही रहेगा। प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई परेशानी चल रही है, तो किसी की सलाह से हल हो सकती है। यह समय आपकी प्रगति के लिए अनुकूल है। नेगेटिव: सप्ताह के बीच में कुछ परेशानी आ सकती है। मेहनत के अनुसार सही नतीजा न मिलने पर चिंता हावी न होने दें। समय के साथ धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा। बच्चों को सही रास्ता दिखाते रहें। नेगेटिव विचारों से बचें। धैर्य बनाए रखें। व्यवसाय: काम से जुड़ा कोई भी नया काम शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले लें, जल्दी में किया गया कोई भी काम नुकसान दे सकता है। मशीनरी आदि से जुड़े काम में कुछ नुकसान होने की संभावना है। ऑफिस के काम समय पर पूरे हो जाएंगे। सावधानी से काम करें। प्रेम: पति-पत्नी अपने निजी संबंधों को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे। ध्यान रखें कि घर की व्यवस्था पर इन बातों का असर न पड़े। आपस में बात करके मामला सुलझाएं। स्वास्थ्य: शरीर और मन से स्वस्थ रहने के लिए सही दिनचर्या और खान-पान रखें। अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2

कर्क - पॉजिटिव: इस सप्ताह किसी भी फोन कॉल को अनदेखा न करें, आपको कोई खास खबर मिल सकती है। किसी करीबी की मदद करके आपको खुशी मिलेगी। घर की व्यवस्था को भी सही रखने में आपके प्रयास सफल रहेंगे। यह समय आपके लिए लाभदायक है। मान सम्मान मिलेगा। सामाजिक तौर पर सक्रिय रहेंगे। नेगेटिव: भविष्य की कोई योजना अटक जाने से चिंता रहेगी। कोई करीबी व्यक्ति ही आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है। हालांकि जल्दी ही समाधान भी मिल जाएगा। अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें। व्यवसाय: काम कारोबार में अपने जान पहचान के लोगों से संबंध और मजबूत करें और बाहर के कामों पर ज्यादा ध्यान दें। ऑफिस में अपने बॉस और बड़े अधिकारियों के साथ संबंधों में कड़वाहट न आने दें। वरना इस वजह से आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें। प्रेम: परिवार के लोगों के आपसी तालमेल से घर में शांतिपूर्ण माहौल बनेगा। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई खुशखबरी मिल सकती है। खुशहाली आएगी। स्वास्थ्य: एसिडिटी और गैस जैसी परेशानी से राहत पाने के लिए अपने खान-पान और दिनचर्या को बहुत अधिक व्यवस्थित रखना जरूरी है। सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 4

सिंह - पॉजिटिव: पिछले समय से चल रही किसी परेशानी का समाधान होने से आप खुद को तनाव से मुक्त महसूस करेंगे। इस समय कई तरह की लाभदायक और सुकून भरी स्थिति बन रही है। जरूरतमंद लोगों की मदद करना आपको खुशी देगा। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। धन लाभ के योग हैं। नेगेटिव: अपने निजी कामों में ही ध्यान रखें। दूसरों के मामले में दखल देना आपके समय का नुकसान ही करवाएगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके गुस्से और अहंकार की वजह से किसी करीबी मित्र से नाराजगी भी हो सकती है। विवाद से बचें। व्यवसाय: अपनी काम कारोबार की बातों को गुप्त ही रखें। क्योंकि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई और ले सकता है। कर्मचारियों के बीच भी कुछ राजनीति जैसा माहौल रहेगा। इस समय काम की जगह पर बहुत अधिक नरम रहने की जरूरत है। धैर्य रखें। प्रेम: दोस्तों और संबंधियों के साथ मिलने जुलने का कार्यक्रम बनेगा। विवाह के लिए इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी आ सकती है। रिश्तों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य: ब्लड प्रेशर और अधिक थकान से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने आराम के लिए भी जरूर निकालें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 7

कन्या - पॉजिटिव: इस सप्ताह आपका ध्यान पैसों से जुड़े कामों को मजबूत करने में रहेगा। अपने काम के लिए आपका उत्साह आपको जरूर ही सफलता देगा। युवाओं को अपने भविष्य से जुड़ी कोई उपलब्धि मिलने से खुशी रहेगी। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। तरक्की के रास्ते खुलेंगे। नेगेटिव: किसी भी तरह का लेनदेन करते समय सावधान रहें। क्योंकि वापसी मिलने की संभावना कम है और इसका असर आपके संबंधों पर भी पड़ेगा। ज्यादा रोक टोक की वजह से बच्चे जिद्दी भी हो सकते हैं। शांति से अपनी बात रखें। वाद विवाद से बचें। व्यवसाय: आयात निर्यात से जुड़े काम में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में ज्यादा ध्यान दें। भविष्य के लिए कोशिश कर रहे युवाओं को कोई बेहतर उपलब्धि मिल सकती है। काम में सफलता मिलेगी। प्रेम: घर में अंदर की व्यवस्था को लेकर कुछ न कुछ मनमुटाव रहेंगे। नेगेटिव शब्दों का प्रयोग न करें। जीवनसाथी को कोई अच्छा उपहार देना न भूलें। रिश्तों में मिठास बनाए रखें। स्वास्थ्य: किसी किसी समय मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ध्यान, योग जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और शांत रहने की कोशिश करें। सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1

तुला - पॉजिटिव: इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है। आप खुद को ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आपके पहले से तय काम समय से पहले ही पूरे हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से चल रही कोई नेगेटिव स्थिति किसी मित्र की सहायता से संभल जाएगी। समय आपके अनुकूल है। नेगेटिव: अपने बजट को अपनी जरूरत के अनुसार सीमित और संतुलित रखें। अगर जमीन या गाड़ी के लिए कर्ज लेने का कार्यक्रम बन रहा है, तो अपनी क्षमता से अधिक न लें। किसी भी सभा या मीटिंग में अपनी बात रखने में परेशानी होगी। सोच समझकर फैसला लें। व्यवसाय: काम कारोबार में कोई भी फैसला लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन लेना जरूरी है। शेयर बाजार और तेजी मंदी से जुड़े लोग सावधानी बरतें। प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए कुछ बेहतर होने की संभावना है। काम में सतर्कता बरतें। प्रेम: बाहरी लोगों का दखल अपने वैवाहिक जीवन पर न पड़ने दें। हालांकि थोड़ी सी समझदारी से अपने संबंधों को खराब होने से बचा सकते हैं। रिश्तों में विश्वास बनाए रखें। स्वास्थ्य: नशा, तनाव आदि जैसी स्थिति से दूर रहें। गाड़ी चलाते समय किसी तरह की लापरवाही नुकसान दे सकती है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 2

वृश्चिक - पॉजिटिव: इस सप्ताह घर के किसी बड़े सदस्य की सलाह से आपका कोई काम हल होने की संभावना है। कामकाज और परिवार में बढ़िया तालमेल भी बना रहेगा। बच्चे और युवा अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान देंगे। कोई संपत्ति से जुड़ा मामला किसी अधिकारी की मदद से सुरक्षित है। समय अच्छा है। नेगेटिव: पड़ोसियों के साथ अगर कोई विवाद होता है, तो उससे बचने की कोशिश करें। फालतू के खर्च पर रोक लगाएं। क्योंकि गाड़ी या घर की देखभाल संबंधी कामों में खर्च बढ़ेगा। अपनी जरूरी चीजें या कागज बहुत अधिक संभाल कर रखें। लापरवाही न करें। व्यवसाय: काम कारोबार में आप अपनी योग्यता और काबिलियत के दम पर कोई उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेंगे। बस बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। साझेदारी संबंधी काम में फायदे की स्थिति बन रही है। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट को लेकर तनाव बना रहेगा। मेहनत से काम करें। प्रेम: पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। लेकिन प्रेम संबंधों के चलते घर में किसी तरह की कड़वाहट आ सकती है। रिश्तों में संतुलन बनाए रखें। स्वास्थ्य: एलर्जी या मौसमी बीमारी के संकेत मिल रहे हैं। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले अपनी सुरक्षा रखें। सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2

धनु - पॉजिटिव: इस सप्ताह आपकी कोई काबिलियत उभरकर लोगों के सामने आएगी, लेकिन अपने खास कामों को गुप्त तरीके से करने की जरूरत है। अनुभवी लोगों के साथ बातचीत होगी और किसी परेशानी का भी समाधान मिलेगा। समय आपके लिए शुभ है। नेगेटिव: जल्दी गुस्सा हो जाना संबंधों को खराब करेगा। सरकारी फाइलों या और कागजात को पूरा रखें। अधिक खर्च परेशान करेगा। इस समय प्रॉपर्टी संबंधी खरीद बिक्री करने से काम को टाल ही दें। सोच समझकर फैसला लें। व्यवसाय: काम कारोबार में कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। और मेहनत के अनुसार इनकम भी अच्छी होगी। लेकिन किसी भी सरकारी काम में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी है। नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छे मौके बन रहे हैं। मेहनत का फल मिलेगा। प्रेम: इस बात का ध्यान रखें कि जीवनसाथी के मान सम्मान का भी ध्यान रखना जरूरी है। प्रेम संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी। रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन अपनी दिनचर्या और खानपान को व्यवस्थित बनाकर रखना जरूरी है। सेहत का पूरा ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 9

मकर - पॉजिटिव: पैसों से जुड़े फैसले अच्छे रहेंगे। रिश्तों में सुधार आएगा और चारों तरफ से खुशियां महसूस होगी। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो जल्दी ही उसका समाधान भी मिल सकता है। समय आपके लिए पॉजिटिव है। धन लाभ के योग हैं। नेगेटिव: अपने भावनात्मक स्वभाव पर काबू रखें। कभी कभी आपका गुस्सा और बहुत अधिक अनुशासन दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। घर में मेहमानों के आने से कामों में रुकावटें आएंगी। घर के बड़े सदस्य की सेहत का भी ध्यान रखना है। धैर्य रखें। व्यवसाय: काम की जगह पर अधिक से अधिक काम खुद ही पूरा करने की कोशिश करनी पड़ेगी और पिछले कुछ समय से चल रही रुकावटें भी दूर होंगी। कोई नया काम शुरू करने से पहले घर के सदस्यों की सलाह भी जरूर दें। नौकरी पाने के लिए किए गए प्रयासों के अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं। प्रेम: दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट टुगेदर होने से सभी को खुशी और आनंद महसूस होगा। लेकिन झूठे प्यार और मनोरंजन में अपना समय बर्बाद न करें। रिश्तों में ईमानदारी रखें। स्वास्थ्य: जोड़ों का दर्द और बीपी की परेशानी बढ़ सकती है। जोखिम वाले कामों में रुचि न लें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

कुंभ - पॉजिटिव: इस सप्ताह कुछ नई चीजें शुरू होंगी, साथ ही परिवार वालों का सहयोग आपके फैसले लेने में मदद कर सकता है। युवाओं को किसी अच्छे काम की वजह से विशेष सम्मान भी मिल सकता है। वह लोग भविष्य को लेकर सावधान रहेंगे। समय आपके लिए तरक्की के योग लेकर आया है। नेगेटिव: अधिक जिम्मेदारियां लेना आपको थका देगा। अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करना भी स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगा। किसी के साथ फालतू की बहस में पड़ने से बचें। तनाव से दूर रहें। शांति बनाए रखें। व्यवसाय: सभी काम कारोबार के काम सही ढंग से चलते जाएंगे। लेकिन स्टाफ और सहयोगियों के साथ अच्छा तालमेल रखना जरूरी है। बीमा, कमीशन आदि जैसे काम में फायदा होगा। ऑफिस के काम के बोझ से कुछ राहत मिलेगी। मेहनत का फल मिलेगा। प्रेम: पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे। परिवार में भी खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम पार्टनर को कुछ उपहार देना संबंधों में मिठास लाएगा। रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। स्वास्थ्य: बदलते मौसम के प्रति लापरवाही रखने से खांसी, जुकाम की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए व्यवस्थित खानपान तथा दिनचर्या रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9

मीन - पॉजिटिव: मीन राशि वाले लोग अपने मन के मुताबिक तरीके से सभी काम पूरे करते जाएंगे। सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपकी उपस्थिति अच्छी रहेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह ध्यान देंगे। समय आपके लिए सफलता लेकर आया है। नेगेटिव: अधिक काम का बोझ आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। अच्छा होगा कि सबसे पहले अपने जरूरी कामों को ही प्राथमिकता दें। घर से जुड़ा कोई भी विवादित मामला आपस में बैठकर सुलझाने से आसानी से समाधान मिल जाएगा। धैर्य से काम लें। व्यवसाय: इस सप्ताह अपनी काम करने के तरीके का जिक्र दूसरे लोगों के सामने न करें, साथ ही काम की जगह पर कोई भी जरूरी फैसला न लें। क्योंकि यह समय मुश्किलों और परेशानियों वाला है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में पास होने से नौकरी मिल सकती है। सतर्क रहें। प्रेम: परिवार के सदस्यों का आपस में कुछ समय बिताना पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाएगा। प्रेम पार्टनर के साथ मुलाकात का मौका मिलेगा। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। स्वास्थ्य: अधिक काम के बोझ की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती है। लेकिन अपने लिए कुछ समय निकालना आपको राहत देगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 9

Was this article displayed correctly? Not happy with what you see?

Tabs Reminder: Tabs piling up in your browser? Set a reminder for them, close them and get notified at the right time.

Try our Chrome extension today!


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device