Japan tsunami Russia earthquake latest updates today Hawaii alert भूकंप के बाद सुनामी आई, रूस से जापान तक तबाही; तट पर मछलियां और छत पर लोग, International Hindi News - Hindustan


सुनामी की लहरों ने पहले कामचात्का में तबाही मचाई। इसके चलते सेवेरो-कुरिल्स शहर के बंदरगाह और फिश प्रोसेसिंग प्लांट में पानी भर गया। रूस सरकार ने कहा है कि एक किंडरगार्टन भवन को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अधिकांश इमारतें ठीक हैं।

रिक्टर स्केल पर 8.8 की तीव्रता के भूकंप के बाद रूस और जापान में तबाही जारी है। दोनों ही मुल्कों के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की ऊंची लहरें देखी गईं हैं। वहीं, अमेरिका भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर है। बुधवार सुबह रूस के पूर्वी तट कामचात्का में भीषण भूकंप आया था। कहा जा रहा है कि एक दशक का यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। वहीं, अमेरिका ने इसे 6वां सबसे तीव्र भूकंप माना है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की पहली लहर होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक पहुंच गई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि हवाई, चिली, जापान और सोलोमन द्वीप समूह के कुछ तटीय क्षेत्रों में ज्वार स्तर से एक से तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है। रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय क्षेत्रों में तीन मीटर से भी ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

रॉयटर्स के अनुसार, सुनामी की लहरों ने पहले कामचात्का में तबाही मचाई। इसके चलते सेवेरो-कुरिल्स शहर के बंदरगाह और फिश प्रोसेसिंग प्लांट में पानी भर गया। रूस सरकार ने कहा है कि एक किंडरगार्टन भवन को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अधिकांश इमारतें ठीक हैं। अब तक जनहानि की खबर नहीं है।

व्हेल बहकर तट पर आईं, लोग छतों पर चढ़े

सुनामी से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। खबर है कि भीषण भूकंप के बाद कम से कम 4 व्हेल मछलियां बहकर जापान के तट पर आ गई थीं। वहीं, सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद जापान को होक्काइडो में लोग छतों पर चढ़ गए थे। सुनामी की चेतावनी अमेरिका और फिलीपींस के तटीय क्षेत्रों में भी जारी की गई थी।

रूस के क्षेत्रों में आपातकाल

रूस की साखालिन सरकार का कहना है, 'आज जहां उत्तरी कुरिल डिस्ट्रिक्ट में सुनामी और भूकंप आए हैं, वहां आपातकाल लागू कर दिया गया है।' पूर्वी रूस के गवर्नर ने लोगों से तटों से दूर रहने की अपील की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुनामी की लहरें 4 मीटर ऊंची थीं और कई इलाकों में भारी तबाही मचा रही हैं।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप से सुनामी आई है, जिससे सभी हवाई द्वीपों के तटीय क्षेत्रों में क्षति होने की आशंका है। रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ ने भूकंप के केंद्र के पास सबसे बड़े शहर पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से खबर दी कि कई लोग जूते और उचित कपड़े पहने बिना ही सड़कों पर निकल आए। घरों के अंदर अलमारियां गिर गईं, शीशे टूट गए, इमारतों एवं कारें जोर-जोर से हिलने लगीं।

अमेरिका के अलास्का स्थित राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलास्का अल्यूशियन द्वीप समूह के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और कैलिफोर्निया, ओरेगन, वाशिंगटन और हवाई सहित पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Was this article displayed correctly? Not happy with what you see?

We located an Open Access version of this article, legally shared by the author or publisher. Open It
Tabs Reminder: Tabs piling up in your browser? Set a reminder for them, close them and get notified at the right time.

Try our Chrome extension today!


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device


Share this article with your
friends and colleagues.
Earn points from views and
referrals who sign up.
Learn more

Facebook

Save articles to reading lists
and access them on any device