The Waqf Amendment Bill was passed in the Rajya Sabha. Prime Minister Narendra Modi visited Thailand, meeting with the world's youngest Prime Minister. Rahul Gandhi criticized the government regarding a cake-cutting ceremony between Indian and Chinese officials. The Supreme Court upheld the dismissal of 25,753 teachers in West Bengal, and changes were made to the PF withdrawal process. An Indian astronaut is scheduled for a space mission in May.
The article also includes a cartoon, a weather forecast, and a horoscope.
25 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर वक्फ संशोधन बिल से जुड़ी रही। राज्यसभा में भी बिल पास हो गया। दूसरी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाईलैंड दौरे की है। जहां उन्होंने दुनिया की सबसे यंग पीएम से मुलाकात की। हम आपको यह भी बताएंगे कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर शहादत पर केक काटने का आरोप क्यों लगाया।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...
📰 कल की बड़ी खबरें...
1. वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास: 128 सांसदों का समर्थन मिला, 95 का विरोध
वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया और विरोध में 95 वोट दिया। इससे पहले बुधवार देर रात को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हुआ था। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे और विरोध में 232 वोट मिले थे।
नड्डा बोले- ये नेशनल इंट्रेस्ट का विषय: राज्यसभा में पार्टी लीडर जेपी नड्डा ने वक्फ बिल पर विपक्ष के रुख को लेकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा- हमने कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA सरकार की तुलना में वक्फ बिल को लेकर कहीं ज्यादा गंभीरता दिखाई। यह बिल पार्टी इंट्रेस्ट का नहीं है, यह नेशनल इंट्रेस्ट का विषय है। विषय को डिरेल नहीं करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
2. राहुल बोले-चीन ने हमारी 4 हजार वर्ग किमी जमीन कब्जाई, विदेश सचिव जवानों की शहादत पर केक काट रहे
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बीती 1 अप्रैल को भारत-चीन संबंधों के 75 साल पूरे होने पर भारत में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन्होंने चीन के राजदूत शू फेइहोंग के साथ काटा था। फेइहोंग ने X पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की थीं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं सालगिरह के जश्न को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा- चीन हमारे 4 हजार वर्ग किमी इलाके पर कब्जा करके बैठा है, लेकिन मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि हमारे विदेश सचिव (विक्रम मिस्री) चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे थे।
राहुल बोले- भाजपा की फिलॉस्फी सिर झुकाना: राहुल ने आगे कहा- एक बार किसी ने इंदिरा जी से पूछा कि विदेश नीति के मामले में आप बाएं झुकती हैं या दाएं। इस पर उन्होंने जवाब दिया की मैं बाएं या दाएं नहीं झुकती। मैं भारतीय हूं और सीधी खड़ी हूं। भाजपा और RSS की फिलॉस्फी अलग है। वे हर विदेशी के सामने अपना सिर झुकाते हैं। यह उनके इतिहास में है। पढ़ें पूरी खबर...
3. सुप्रीम कोर्ट के जज संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करेंगे, जानकारी वेबसाइट पर अपलोड होगी ज्यूडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने पदभार ग्रहण करने के दौरान ही अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का फैसला किया है। 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में सभी 34 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की मौजूदगी में इस बात पर सहमति जताई।
कुल 33 जज, 30 दे चुके हैं संपत्ति की जानकारी: सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या 34 है। फिलहाल यहां 33 जज हैं, एक पद खाली है। इनमें से 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा-पत्र कोर्ट में दे दिया है। हालांकि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।
यह फैसला क्यों लिया गया: यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने के विवाद के बाद लिया गया है। जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले में 14 मार्च को आग लगी थी। फायर सर्विस टीम को वहां अधजले नोट मिले थे। पढ़ें पूरी खबर...
4. पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश बरकरार: सुप्रीम कोर्ट बोला- सिलेक्शन प्रोसेस गलत
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। पश्चिम बंगाल में SSC ने 2016 में 25 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को नियुक्ति की थी। हाईकोर्ट ने इन नियुक्तियों को अवैध करार देते हुए कर्मचारियों को बर्खास्त किया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की जांच को सही माना और कहा कि पूरी प्रक्रिया में धोखाधड़ी की गई।
ममता बोलीं- व्यक्तिगत तौर पर फैसला स्वीकार नहीं: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- वह व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं करती हैं, लेकिन उनकी सरकार इसे लागू करेगी और चयन प्रक्रिया को फिर से दोहराएगी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या विपक्षी भाजपा और सीपीएम चाहते हैं कि बंगाल की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो जाए। पढ़ें पूरी खबर...
5. PF से पैसे निकालने के लिए कैंसिल चेक जरूरी नहीं, EPFO ने विड्रॉल प्रोसेस में बदलाव किया
एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने PF अकाउंट की क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में बदलाव किया है। कर्मचारियों को अब पैसे निकालते समय नाम वेरिफाई कराने के लिए कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की इमेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को X पोस्ट के जरिए नए बदलावों की जानकारी दी।
एम्प्लॉयर के अप्रूवल की भी जरूरत नहीं: इसके साथ ही PF अकाउंट खोलते समय UAN में बैंक सीडिंग प्रक्रिया से एम्प्लॉयर के अप्रूवल को भी हटा दिया गया है। EPFO मेंबर अब आधार ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड वेरिफाई कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
6. थाईलैंड में दुनिया की सबसे यंग PM से मिले मोदी: कहा- भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में थाईलैंड का खास योगदान
बैंकॉक में पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर हैं। उन्होंने थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की। 38 साल की शिनवात्रा दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने कहा- भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हमारे इंडो पेसिफिक विजन में थाईलैंड का खास योगदान है।
मोदी ने थाई रामायण का मंचन देखा: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद थाई रामायण का मंचन देखा। यहां रामायण को रामाकेन कहा जाता है। पीएम ने कहा-रामायण की कहानियां थाई लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।
PM ने बैंकाक में थाई रामायण का मंचन देखा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद PM मोदी ने कलाकारों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
7. हैदराबाद लगातार तीसरा IPL मैच हारी: कोलकाता ने 80 रन से हराया; वैभव-वरुण को 3-3 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को 80 रन से हराया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 201 रन का टारगेट चेज कर रही हैदराबाद की टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके।
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल: कोलकाता को चार मैच में दूसरी जीत मिली है। टीम 4 अंक के साथ 5वें स्थान पर है। हैदराबाद ने चार में से 3 मैच गंवाए हैं। यह लगातार तीसरी हार है। टीम 10वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर...
8. 40 साल बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट स्पेस में जाएगा: मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे शुभांशु शुक्ला
इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जा सकते हैं। इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक अपडेट में इसकी जानकारी दी।
इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर हैं शुभांशु: नासा और इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है। अभी वह इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर है। शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। पढ़ें पूरी खबर...
🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
🗣️ बयान जो चर्चा में है...
😲 खबर हटके...
अमेरिकी शख्स ने 24 घंटे में 10,001 पुल-अप्स का रिकॉर्ड बनाया
ट्रुएट हैन्स इससे पहले 9,250 पुल अप्स भी लगा चुके थे। उनका टारगेट 24 घंटे में 11,111 पुल अप्स लगाने का है।
अमेरिका के ट्रुएट हैन्स ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा पुल-अप्स का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फिर से अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 2023 में 8,100 पुल-अप्स किए थे. ऑस्ट्रेलिया के गैरी लॉयड ने उसी वक्त 8,600 पुल-अप्स करके उनका रिकॉर्ड तोड़ा। अब ट्रुएट हैन्स ने 10,001 पुल-अप्स का नया रिकॉर्ड बना दिया।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
🌍 करेंट अफेयर्स
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
⏳आज के दिन का इतिहास
📊 बाजार का हाल
🌦️ मौसम का मिजाज
कर्क राशि के लोगों को फायदा हो सकता है। तुला राशि वालों की नौकरी या बिजनेस में नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल...
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Skip the extension — just come straight here.
We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.
Go To Paywall Unblock Tool