नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) रोजमर्रा की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने शिशु देखभाल ब्रांड मदर स्पर्श में अपनी हिस्सेदारी 26.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 49.3 प्रतिशत करने के लिए लगभग 81 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
कंपनी ने शनिवार को बताया कि यह निवेश दो चरणों में प्राथमिक सदस्यता और द्वितीयक खरीद के माध्यम से किया जाएगा, जिसे वित्त वर्ष 2026-27 की पहली तिमाही तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस रणनीतिक निवेश के साथ आईटीसी का मदर स्पर्श में कुल निवेश बढ़कर करीब 126 करोड़ रुपये हो जाएगा। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि वह आगामी दो से तीन वर्षों में पूर्व निर्धारित मूल्यांकन और शर्तों के आधार पर शेष हिस्सेदारी भी अधिग्रहित करने की योजना बना रही है।
आईटीसी के पर्सनल केयर कारोबार के डिविजनल चीफ एग्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा, “यह अधिग्रहण एक भविष्य के लिए तैयार, नवोन्मेषी और उपभोक्ता-केंद्रित उत्पाद पोर्टफोलियो बनाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।”
मदर स्पर्श के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हिमांशु गांधी ने आईटीसी के निरंतर समर्थन को सराहा और कहा, “आईटीसी के अनुभव और संसाधनों के साथ मदर स्पर्श अब अगली पीढ़ी की माताओं की जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा।”
यह अधिग्रहण आईटीसी की "आईटीसी नेक्स्ट" रणनीति के अनुरूप है, जो भविष्योन्मुख उत्पाद नवाचार, ब्रांड विस्तार और डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने पर केंद्रित है।
सूरज
वार्ता
Skip the extension — just come straight here.
We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.
Go To Paywall Unblock Tool